घोटाले के आरोपी ने पुलिसकर्मी के फोन से न्यायाधीश को भेजा धमकी भरा ईमेल, एफआईआर दर्ज

लखनऊ, 9 नवंबर : करीब 3,700 करोड़ रुपये के फर्जी ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटाले के मुख्य आरोपी अनुभव मित्तल, जो इस समय लखनऊ जेल में बंद है, पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश को धमकी भरा ईमेल भेजने का आरोप लगा है। इस मामले में लखनऊ पुलिस ने मित्तल और एक पुलिस आरक्षी के खिलाफ आपराधिक धमकी और आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

अधिकारियों के अनुसार, मित्तल ने यह ईमेल एक पुलिसकर्मी के मोबाइल फोन से भेजा था। जांच में पता चला है कि ईमेल में लखनऊ पीठ के एक न्यायाधीश की हत्या की धमकी दी गई थी। साइबर प्रकोष्ठ और अपराध शाखा की जांच में खुलासा हुआ कि यह ईमेल आरक्षी अजय कुमार के फोन से भेजा गया था।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने  बताया, “अनुभव मित्तल और पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी अजय कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 4 नवंबर को अदालत में पेशी के दौरान अजय कुमार मित्तल के साथ था। उसी दौरान आरोपी ने उसका फोन लिया और यह हरकत की।”

जांच में सामने आया कि मित्तल ने अजय कुमार का फोन यह कहकर मांगा था कि वह अपने केस की स्थिति देखना चाहता है। उसने मौके का फायदा उठाते हुए एक नई ईमेल आईडी बनाई और धमकी भरा संदेश टाइप कर उसे अगले दिन सुबह भेजे जाने के लिए शेड्यूल कर दिया। निर्धारित समय पर वह ईमेल न्यायाधीश की आधिकारिक आईडी पर पहुंच गया।

पुलिस का कहना है कि मित्तल ने यह साजिश निजी दुश्मनी के चलते अपने साथी कैदी आनंदेश्वर अग्रहरि को फंसाने के लिए रची थी। अग्रहरि दिसंबर 2023 से हत्या के एक मामले में जेल में बंद है। मित्तल ने कथित रूप से ईमेल में अग्रहरि का नाम शामिल कर यह आभास देने की कोशिश की कि धमकी उसी की ओर से भेजी गई है।

मामले के सामने आने के बाद साइबर टीम ने ईमेल के स्रोत का तकनीकी विश्लेषण किया, जिससे यह पुष्टि हुई कि संदेश आरक्षी अजय कुमार के मोबाइल से भेजा गया था। इसके बाद दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

गौरतलब है कि अनुभव मित्तल वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया था। उस पर सात लाख से अधिक निवेशकों से फर्जी ‘ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कीम’ के जरिये लगभग 3,700 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप है। मित्तल के खिलाफ 324 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

इस मामले में उसकी पत्नी आयुषी मित्तल और पिता सुनील मित्तल भी सह-आरोपी हैं और वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *