ग्राम गढ़ी चिनौटी में बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण, बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल

लखनऊ :  सरोजनीनगर विधानसभा के ग्राम गढ़ी चिनौटी में रविवार को एक महत्वपूर्ण सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की भव्य प्रतिमा की स्थापना और अनावरण किया गया। इस प्रतिमा की स्थापना ग्राम के सामाजिक कार्यकर्ता आनंद कुमार गौतम द्वारा की गई, जबकि अनावरण मुख्य अतिथि मोहनलालगंज के सांसद आर. के. चौधरी ने किया।

कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के कई प्रमुख नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में जिला सपा अध्यक्ष जय सिंह जयंत, महासचिव शब्बीर अहमद खान, उपाध्यक्ष बचान सिंह यादव, रामऔतार धीमान (राष्ट्रीय सचिव, बाबासाहब अंबेडकर वाहिनी), जिलाध्यक्ष समाजवादी मजदूर सभा ज्ञानेंद्र कुमार “ज्ञानू”, जिलाध्यक्ष युवजन सभा शिव कुमार टाइगर, तथा जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी शशिलेलेंद्र यादव सहित अनेक वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

कार्यक्रम के मुख्य आयोजक दुर्गेश कुमार गौतम एवं आनंद कुमार गौतम रहे। इनकी तैयारी और आयोजन में मोहित सिंहविश्वनाम सिंह का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन ज्ञानेंद्र कुमार “ज्ञानू” ने किया।

अपने संबोधन में सांसद आर. के. चौधरी ने कहा कि जनता ने संविधान की रक्षा के लिए उन्हें 2024 में सांसद बनाया और आगे भी बाबा साहब के आदर्शों को मजबूत करने की दिशा में समर्थन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि संविधान और अंबेडकरवादी विचारधारा को मजबूत करने के लिए समाज को एकजुट रहना होगा। अपने वक्तव्य में उन्होंने नारा भी दिया— “बाबासाहब का मिशन अधूरा, अखिलेश यादव जी करेंगे पूरा।”

वहीं, समाजवादी नेता दुर्गेश कुमार ‘सोनू’ ने संबोधित करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बाबा साहब के कार्यक्रम को अनुमति न देना सरकार की संकीर्ण मानसिकता का प्रतीक है। उन्होंने आरोप लगाया कि हाल ही में नीवां पंचायत में भी बाबा साहब की मूर्ति लगाने का प्रयास प्रशासन ने रोक दिया था।

कार्यक्रम में सुंदरलाल बीडीसी, भाई लाल रावत, वीरपाल गिहार, रामऔतार रावत, गोविंद यादव (सभासद), जगमोहन यादव, दीपक यादव, अनुराग गौतम, बेचा लाल गौतम, ममता गौतम, जितेंद्र रावत, शिवलाल रावत, सलमान सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

कार्यक्रम का समापन बाबा साहब के मिशन को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ हुआ।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *