गोड्डा न्यूज | महागामा में OBEN इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम का भव्य उद्घाटन

गोड्डा जिले के महागामा प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर स्थित बंशीपुर चौक पर शनिवार को OBEN इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम का शानदार शुभारंभ किया गया। इस शोरूम के संचालक राजकुमार गुप्ता, सोनी देवी, आदित्य कुमारी और आदित्य कुमार ने बताया कि यह इलेक्ट्रिक बाइक युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है और झारखंड में चर्चा का केंद्र बन चुकी है।

🔹 बाइक की प्रमुख खूबियां

OBEN इलेक्ट्रिक बाइक अपने आकर्षक पेट्रोल बाइक जैसे डिजाइन, 170 किमी की रेंज, बेल्ट ड्राइव सिस्टम और रिवर्स मोड जैसी आधुनिक तकनीकों से लैस है। इन विशेषताओं के कारण यह युवाओं को विशेष रूप से आकर्षित कर रही है।

🔹 बेटी के हाथों हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि शोरूम का उद्घाटन राजकुमार गुप्ता की सुपुत्री आदित्य कुमारी ने किया। उन्होंने कहा, “बेटी ईश्वर का रूप होती है और आज का दिन हमारे लिए गर्व का विषय है।”

🔹 सेवा और गारंटी

मैनेजर शिवनंदन कुमार और जूनियर मैनेजर रिंकी कुमारी ने बताया कि यदि बाइक 60,000 किमी के भीतर किसी तकनीकी खराबी से ग्रसित होती है, तो कंपनी द्वारा उसे नि:शुल्क रिपेयर किया जाएगा।
तकनीकी विशेषज्ञ अभिषेक सिंह ने कहा, “हम ग्राहक को भगवान मानते हैं, और कोई भी तकनीकी दिक्कत तुरंत दूर की जाएगी।”

🔹 कीमत और फाइनेंस सुविधा

बाइक की कीमत ₹1,35,000 रखी गई है। ग्राहकों की सुविधा के लिए मात्र ₹10,000 की डाउन पेमेंट पर आसान फाइनेंस योजना भी उपलब्ध कराई गई है।

🔹 उद्घाटन में उमड़ा उत्साह

उद्घाटन समारोह में स्थानीय लोगों और युवाओं का भारी उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम में दर्शन के.पी. गुप्ता, मुकेश कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

क्या आप चाहेंगे मैं इसे अखबार शैली (News Article Layout) या सोशल मीडिया पोस्ट फॉर्मेट (जैसे फेसबुक / इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए) में तैयार कर दूँ?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *