गेल इंडिया लिमिटेड ने सांसद मिथिलेश कटेरिया के प्रस्ताव पर मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर को दिए 1 करोड़ के चिकित्सीय उपकरण

शाहजहांपुर। गेल इंडिया लिमिटेड ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) योजना 2025-26 के तहत राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कटेरिया के प्रस्ताव पर मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर को 1 करोड़ रुपये मूल्य के आधुनिक चिकित्सीय उपकरण प्रदान किए हैं।

मेडिकल कॉलेज में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान सांसद कटेरिया ने कहा कि इन उपकरणों से जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा और मरीजों को बेहतर व अत्याधुनिक उपचार की सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त और सुलभ बनाने की दिशा में लगातार कार्य हो रहा है।

गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा दिए गए उपकरणों में लेप्रोस्कोप, ईसीजी मशीन, वेंटिलेटर, ओटी लाइट, मॉनिटर, ऑटोक्लेव और ईएनटी उपकरण शामिल हैं। सांसद ने कहा कि ये आधुनिक मशीनें न केवल डॉक्टरों के कार्य में सहायक होंगी बल्कि आपातकालीन स्थितियों में जीवनरक्षक साबित होंगी।

कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार, भाजपा पदाधिकारी और कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने गेल इंडिया के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि इससे शाहजहांपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता और पहुंच में महत्वपूर्ण सुधार होगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *