गुरु तेगबहादुर शहादत दिवस पर शाहजहांपुर में निकली भव्य नगर कीर्तन यात्रा

शाहजहांपुर। गुरु तेगबहादुर शहादत दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को नगर में भव्य नगर कीर्तन यात्रा निकाली गई, जिसका खुटार में श्रद्धा और उत्साह के साथ स्वागत किया गया। यह नगर कीर्तन यात्रा पंजाब के आनंदपुर साहिब स्थित तख्त श्री केशगढ़ साहिब से प्रारंभ होकर असम प्रांत के डिब्रूगढ़ गुरुद्वारा तक जा रही है।

नगर कीर्तन यात्रा खुटार नगर के तिकुनियां स्थित गुरुद्वारे पहुंची, जहां बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते हुए स्वागत के लिए एकत्र हुए। गुरुद्वारे के ग्रंथि बाबा अमरीक सिंह सहित अनेक श्रद्धालुओं ने यात्रा की अगवानी की।

इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष जगवंत सिंह ने गुरुद्वारा गेट पर सिख पंथ का झंडा फहराया और ‘सतनाम वाहेगुरु’ का उद्घोष किया। कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों की भी उल्लेखनीय भागीदारी रही।

पंच प्यारे पालकी साहिब नगर कीर्तन यात्रा आनंदपुर साहिब के केशगढ़ साहिब गुरुद्वारे से चलकर नानकपुरी गुरुद्वारे होते हुए खुटार पहुंची, जहां संगत ने पालकी साहिब को माथा टेका। कुछ देर विश्राम के बाद यात्रा गोला होते हुए अयोध्या के लिए रवाना हुई। इसके पश्चात यह यात्रा विभिन्न मार्गों से बिहार के पटना साहिब, हजूर साहिब जाएगी और अंत में असम प्रांत के डिब्रूगढ़ गुरुद्वारे पहुंचेगी।

इस मौके पर जत्थेदार बाबा सुखविंदर सिंह, बाबा मंगा सिंह, बाबा कर्म सिंह, बलदेव सिंह, जगवंत सिंह, हरजीत सिंह, कुलदीप सिंह, हरमीत सिंह, बलविंदर सिंह और मुख्तयार सिंह सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *