गुजरात एटीएस की गिरफ्त में आए दो संदिग्ध उत्तर प्रदेश के एक ही मदरसे में पढ़े थे

मुजफ्फरनगर, 13 नवंबर  — गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) द्वारा हाल ही में गिरफ्तार किए गए दो संदिग्ध युवक उत्तर प्रदेश के एक ही मदरसे में साथ पढ़ चुके थे। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि देश में आतंकवादी गतिविधियों की जांच के तहत पकड़े गए दोनों युवक पहले बुढ़ाना कस्बे के एक स्थानीय मदरसे में धार्मिक शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं।

गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान आजाद सुलेमान शेख (20) निवासी झिंझाना, जिला शामली, और मोहम्मद सुहैल खान (23) निवासी लखीमपुर खीरी के रूप में हुई है। दोनों को गुजरात एटीएस ने 8 नवंबर को हिरासत में लिया था।

बुढ़ाना स्थित मदरसे के मोहतमिम (प्रमुख शिक्षक) मौलाना दाउद ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में पुष्टि की कि दोनों युवक उनके संस्थान के छात्र रहे हैं। उन्होंने बताया, “आजाद शेख ने 2018 से 2019 तक यहां हाफिज-ए-कुरान की पढ़ाई की थी। कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान मदरसा बंद होने पर वह अपने घर चला गया और दोबारा नहीं लौटा।”

मौलाना दाउद ने आगे कहा कि “सुहैल खान करीब तीन महीने पहले मदरसे में दाखिल हुआ था। लेकिन 5 नवंबर को उसने अपने पिता की बीमारी का हवाला देकर छुट्टी ली और फिर वापस नहीं आया।”

मदरसा प्रमुख ने यह भी स्पष्ट किया कि संस्था केवल धार्मिक शिक्षा प्रदान करती है और “किसी भी अवैध या गैरकानूनी गतिविधि से उसका कोई संबंध नहीं है।” उन्होंने कहा कि उन्हें दोनों पूर्व छात्रों की गिरफ्तारी के बारे में मीडिया रिपोर्टों से ही जानकारी मिली है।

इस बीच, आजाद के पिता सुलेमान शेख, जो झिंझाना में एक निर्माण मजदूर हैं, ने अपने बेटे को निर्दोष बताया। उन्होंने कहा, “मेरा बेटा 40 दिनों की तब्लीगी जमात यात्रा पर पश्चिम बंगाल गया था। बाद में उसने बताया कि वह अपने मदरसे वापस जा रहा है, लेकिन वहां नहीं पहुँचा। हमें उसकी गिरफ्तारी की खबर मीडिया से मिली।”

शामली के पुलिस अधीक्षक एन. पी. सिंह ने बताया कि गुजरात एटीएस ने आजाद को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और उत्तर प्रदेश एटीएस भी उसकी पृष्ठभूमि की समानांतर जांच कर रही है। उन्होंने कहा, “आजाद के नाम से कोई पासपोर्ट नहीं मिला है। हम उसके बैंक खाते और स्थानीय संपर्कों की जांच कर रहे हैं।”

अधिकारियों ने बताया कि जांच अभी प्रारंभिक चरण में है और आतंकवादी नेटवर्क से संभावित संबंधों की पुष्टि के लिए कई एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं। गुजरात एटीएस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए फिलहाल अधिक जानकारी सार्वजनिक करने से इनकार किया है।

अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे : https://readnownews.in/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *