गिल, अभिषेक और अर्शदीप को पंजाब की विजय हजारे ट्रॉफी टीम में मिली जगह

गिल, अभिषेक और अर्शदीप को पंजाब की विजय हजारे ट्रॉफी टीम में मिली जगह

चंडीगढ़, 22 दिसंबर ।भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल, विश्व के नंबर एक टी20 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को 50 ओवर के घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के लिए पंजाब की टीम में शामिल किया गया है। यह चयन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के राष्ट्रीय वनडे चैंपियनशिप में अनिवार्य भागीदारी के निर्देशों के अनुरूप किया गया है।

गौरतलब है कि शुभमन गिल को आगामी टी20 विश्व कप के लिए घोषित भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है, जबकि अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह नियमित रूप से भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलते रहे हैं। यदि अर्शदीप सिंह को न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जाता है, तो वह और गिल विजय हजारे ट्रॉफी में केवल शुरुआती दो या तीन मैचों के लिए ही उपलब्ध रहेंगे। वहीं अभिषेक शर्मा के अपेक्षाकृत अधिक मैच खेलने की संभावना है।

विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब को ग्रुप सी में रखा गया है, जहां उसका सामना प्रबल दावेदार मुंबई से भी होगा। पंजाब अपने अभियान की शुरुआत 24 दिसंबर को महाराष्ट्र के खिलाफ करेगा, जबकि दूसरा मुकाबला 26 दिसंबर को छत्तीसगढ़ से होगा। मुंबई और पंजाब के बीच अहम मुकाबला आठ जनवरी को खेला जाएगा, हालांकि उस समय तक मुंबई के रोहित शर्मा और पंजाब के शुभमन गिल दोनों ही उपलब्ध नहीं होंगे।

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए पंजाब की टीम इस प्रकार है:
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), हरनूर पन्नू, अनमोलप्रीत सिंह, उदय सहारन, नमन धीर, सलिल अरोड़ा (विकेटकीपर), सनवीर सिंह, रमनदीप सिंह, जशनप्रीत सिंह, गुरनूर बराड़, हरप्रीत बराड़, रघु शर्मा, कृष भगत, गौरव चौधरी और सुखदीप बाजवा।

पंजाब की टीम में अनुभवी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की मौजूदगी से उसे इस प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट में मजबूत दावेदार माना जा रहा है।

अन्य खबरों से जुड़े रहने के लिए पढ़ते रहे Readnownews

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *