गिरवी रखे आभूषण न लौटाने का आरोप, सर्राफ के खिलाफ धोखाधड़ी व धमकी की शिकायत

शाहजहांपुर। जनपद के जलालाबाद कस्बे में एक सर्राफ व्यापारी पर गिरवी रखे सोने-चांदी के आभूषण वापस न करने, धोखाधड़ी करने और धमकी देने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित का कहना है कि पूरा भुगतान करने के बावजूद व्यापारी लगातार टालमटोल कर रहा है। गिरवी रखे आभूषणों की अनुमानित कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई जा रही है।

कुंवरपुर बांका, थाना अल्लाहगंज निवासी शिव कुमार पुत्र पुत्तूलाल ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 27 सितंबर 2020 को इलाज के लिए पैसों की जरूरत पड़ने पर उन्होंने जलालाबाद स्थित सुभाषचंद्र ज्वेलर्स (प्रोपराइटर: विकास गुप्ता) की दुकान पर सोने का हार, झाले, मांग टीका, बेंसर, अंगूठी तथा चांदी की बिछुड़ और पायल 45 हजार रुपये में गिरवी रखे थे।

पीड़ित के अनुसार बाद में धनराशि उपलब्ध होने पर उन्होंने 4 मई 2023 को 10 हजार रुपये और 22 जून 2024 को 50 हजार रुपये, इस तरह कुल 60 हजार रुपये व्यापारी को दे दिए। इसके बावजूद अब तक उनके गिरवी रखे आभूषण वापस नहीं किए गए।

शिव कुमार का आरोप है कि जब वह दोबारा दुकान पर आभूषण लेने पहुंचे तो विकास गुप्ता, उनकी पत्नी दीपमाला और बेटे वंश ने कथित तौर पर उनके साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने इस संबंध में जलालाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इसके बाद उन्होंने ऑनलाइन शिकायत भी की, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने बिना उनकी जानकारी के ही शिकायत का निस्तारण कर दिया। पीड़ित का कहना है कि वह न्याय के लिए लगातार अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है।

शिव कुमार ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *