गर्दन की चोट के कारण शुभमन गिल अस्पताल में भर्ती, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे

भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। कप्तान शुभमन गिल गर्दन की गंभीर चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में चल रहे पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले इसकी पुष्टि की और बताया कि गिल दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए भी उपलब्ध नहीं होंगे।

गिल को चोट मैच के दूसरे दिन तब लगी जब उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर साइमन हार्मर की गेंद पर ‘स्लॉग स्वीप’ खेलते हुए चौका जड़ा। इसी दौरान उनकी गर्दन में तेज ऐंठन आ गई, जिसके बाद उन्हें ‘रिटायर्ड हर्ट’ होना पड़ा। उन्होंने महज तीन गेंदों में चार रन बनाए थे। दर्द बढ़ने पर दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्हें तुरंत जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां रात में हालत बिगड़ने पर उन्हें भर्ती कर लिया गया।

बीसीसीआई ने बयान में कहा कि गिल अस्पताल की निगरानी में हैं और पूरा मैच नहीं खेल पाएंगे। मैच के दौरान इतनी गंभीर स्थिति हो गई कि शनिवार शाम उन्हें स्ट्रेचर पर एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाना पड़ा, क्योंकि वह गर्दन हिला भी नहीं पा रहे थे।

गिल की अनुपस्थिति में उप-कप्तान ऋषभ पंत टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। टीम प्रबंधन और मेडिकल स्टाफ उनकी रिकवरी पर लगातार नजर बनाए हुए है। भारत के सहायक कोच मोर्ने मोर्केल ने बताया कि चोट का कारण कार्यभार नहीं, बल्कि संभवतः रात में ठीक से नींद न आना रहा होगा।

शुभमन गिल फिलहाल भारत के उन कुछ खिलाड़ियों में शामिल हैं जो सभी तीनों प्रारूपों में लगातार खेल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में एशिया कप में टी-20 में वापसी की थी और ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के दौरे के लिए वनडे टीम की कप्तानी भी उन्‍हें सौंपी गई है। उनकी मौजूदा चोट टीम की रणनीति और आगामी श्रृंखलाओं को प्रभावित कर सकती है।

अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे : https://readnownews.in/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *