खाद सचिव से लूट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

शाहजहांपुर। खाद सचिव से हुई लूट की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश अब भी जारी है। यह घटना बीते दिनों तब हुई थी जब खाद सचिव से नकदी और जरूरी दस्तावेज लूट लिए गए थे। घटना के बाद पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए जिलेभर में दबिशों का सिलसिला शुरू कर दिया था।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देशन में गठित टीम ने तकनीकी सर्विलांस और स्थानीय सूचनाओं की सहायता से आरोपियों की पहचान कर ली थी। तीन दिन पहले हुई पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी के सीने में गोली लगी थी, जिसके बाद वह मौके से भाग नहीं सका और पुलिस के हत्थे चढ़ गया। घायल आरोपी का इलाज सरकारी अस्पताल में किया गया, जहां से उसे चिकित्सकीय देखरेख में हिरासत में ले लिया गया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ चल रही है। पूछताछ के दौरान पुलिस को वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार, छिपाई गई रकम तथा चोरी किए गए अन्य सामान के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिली हैं। पुलिस टीम बरामदगी अभियान में जुटी हुई है और शेष फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार दबिशें जारी हैं।

एसपी द्विवेदी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा, जिससे पूरे मामले का पर्दाफाश हो जाएगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *