किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त पर योगी ने प्रधानमंत्री मोदी को किया धन्यवाद

लखनऊ, 19 नवंबर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) की 21वीं किस्त जारी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बुधवार को आभार व्यक्त किया।

योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ‘डबल इंजन’ की सरकार अन्नदाता किसानों के सम्मान और कल्याण के लिए निरंतर कार्यरत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में आयोजित दक्षिण भारत प्राकृतिक कृषि शिखर सम्मेलन-2025 में देशभर के 9 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 18,000 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित कर किसान सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर कृषि को मजबूत किया।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के 2.15 करोड़ से अधिक किसानों को भी इस किस्त का प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त हुआ है, जिससे राज्य की कृषि गतिविधियों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा मिली है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को इस ‘उपहार’ के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने इसी दिन कोयंबटूर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी की। इससे देशभर के किसानों के खातों में कुल 18,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए, जिनमें उत्तर प्रदेश के दो करोड़ 15 लाख से अधिक किसान भी शामिल हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *