काशी में आधुनिक धर्मशाला का उद्घाटन, उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने किया लोकार्पण

 

वाराणसी में एक महत्वपूर्ण अवसर पर उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने 60 करोड़ रुपये की लागत से बनी अत्याधुनिक धर्मशाला का उद्घाटन किया। इस आधुनिक धर्मशाला में 140 एयर-कंडीशन्ड कमरे, विशाल डाइनिंग हॉल, लिफ्ट, पार्किंग की सुविधा और तीर्थयात्रियों के लिए विशेष आराम स्थल की व्यवस्था की गई है।

इस परियोजना को वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) और स्थानीय ट्रस्ट के सहयोग से तैयार किया गया है।उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, और कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में बोलते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि “वाराणसी भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक राजधानी है।

यहां आने वाले देश-विदेश के तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।” उन्होंने कहा कि इस धर्मशाला से न केवल श्रद्धालुओं को आरामदायक ठहराव मिलेगा, बल्कि पर्यटन को भी नया प्रोत्साहन मिलेगा।उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल “कशी विश्वनाथ धाम परियोजना” का भी उल्लेख किया और कहा कि पिछले कुछ वर्षों में वाराणसी का स्वरूप पूरी तरह बदल गया है।

आधुनिकता और परंपरा का संगम अब यहां हर कोने में दिखाई देता है।उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह धर्मशाला काशी आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए एक वरदान साबित होगी। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार काशी में और ऐसे तीर्थ आवास केंद्रों के निर्माण की योजना पर काम कर रही है।

इस मौके पर स्थानीय लोगों ने उपराष्ट्रपति और राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि अब यात्रियों को ठहरने की बेहतर सुविधा मिलने से काशी में धार्मिक पर्यटन को नई दिशा मिलेगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *