कांतारा: ए लीजेंड चैप्टर 1’ बनी बॉलीवुड की नई हिट, हिंदी वर्ज़न ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा

दक्षिण भारतीय सिनेमा की बहुचर्चित फिल्म ‘कांतारा: ए लीजेंड चैप्टर 1’ ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है। रिषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित और अभिनीत इस फिल्म ने अपने हिंदी डब संस्करण में ₹100 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। यह उपलब्धि फिल्म को उन चुनिंदा फिल्मों की श्रेणी में लाती है, जिन्होंने न केवल क्षेत्रीय स्तर पर बल्कि पूरे देश में दर्शकों का दिल जीता है।फिल्म की कहानी लोककथाओं, धर्म, और प्रकृति के संतुलन के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें दिखाया गया है कि किस तरह इंसान और देवता के बीच का संबंध प्रकृति की रक्षा और समाज के नैतिक मूल्यों से जुड़ा हुआ है। रिषभ शेट्टी ने फिल्म में एक बार फिर अपने दमदार अभिनय और निर्देशन से यह साबित कर दिया कि सशक्त कहानी और भावनाओं से भरी प्रस्तुति किसी भी भाषा की सीमा नहीं मानती।फिल्म की सिनेमेटोग्राफी, बैकग्राउंड म्यूजिक और पारंपरिक लोक धुनों ने दर्शकों को विशेष रूप से प्रभावित किया है। कई समीक्षकों ने इसे “भारतीय सिनेमा की जड़ों से जुड़ी हुई दुर्लभ फिल्म” बताया है। उत्तर भारत के साथ-साथ महाराष्ट्र, दिल्ली और मध्य प्रदेश में फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।विशेष बात यह भी है कि कांतारा: ए लीजेंड चैप्टर 1 ने हिंदी पट्टी के दर्शकों को दक्षिण भारतीय फिल्मों के प्रति और अधिक आकर्षित किया है। इससे पहले पुष्पा, केजीएफ और आरआरआर जैसी फिल्मों ने जो लहर शुरू की थी, उसे कांतारा ने नई ऊंचाई दी है।विशेषज्ञों का मानना है कि इस फिल्म की सफलता से न केवल क्षेत्रीय सिनेमा को बल मिला है, बल्कि यह भी साबित हुआ है कि भारतीय दर्शक अब कहानी और कला को भाषा से ऊपर रख रहे हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *