कथावाचकअनिरुद्धाचार्य की विवादित टिप्पणी पर कोर्ट में आज सुनवाई, मुकदमा दर्ज होने पर फैसला संभव

आगरा: लड़कियों की शादी की उम्र को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर दाखिल अर्जी पर आज सोमवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की कोर्ट में अहम सुनवाई होगी।

हिंदू महासभा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर ने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य पर महिलाओं को लेकर अभद्र और आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगाया है। उन्होंने 7 अगस्त 2025 को अपने अधिवक्ता के माध्यम से सीजेएम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। राठौर का कहना है कि अनिरुद्धाचार्य ने एक धार्मिक मंच से लड़कियों की शादी की उम्र पर सवाल उठाते हुए अपमानजनक टिप्पणी की, जिससे समाज में गलत संदेश गया और महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंची।

इस मामले में 24 सितंबर को कोर्ट में पहली सुनवाई हुई थी, जिसमें अनिरुद्धाचार्य की ओर से हाईकोर्ट से दो अधिवक्ता उपस्थित हुए। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 6 अक्टूबर तय की थी, जो कि आज है। माना जा रहा है कि आज की सुनवाई में यह स्पष्ट हो सकता है कि कथावाचक के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा या नहीं।

इस विवाद ने धार्मिक जगत और महिला संगठनों के बीच तीखी प्रतिक्रिया को जन्म दिया है। कई सामाजिक संगठनों ने भी अनिरुद्धाचार्य के बयान की निंदा की है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, उनके समर्थकों का कहना है कि बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है।

अब सबकी निगाहें कोर्ट के फैसले पर टिकी हैं, जो तय करेगा कि यह मामला आगे बढ़ेगा या नहीं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *