ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज़: गिल-बुमराह के कार्यभार पर विचार, अभिषेक या जायसवाल में से कौन मिलेगा मौका?

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी वनडे सीरीज़ (19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू) से पहले टीम चयन को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं। भले ही रोहित शर्मा और विराट कोहली की उपलब्धता लगभग तय मानी जा रही है, लेकिन खिलाड़ियों के कार्यभार प्रबंधन और फिटनेस को लेकर चयनकर्ताओं को कई अहम फैसले लेने होंगे।

सूत्रों के अनुसार, शुभमन गिल, जिन्होंने एशिया कप और हालिया टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है, उन्हें आराम दिया जा सकता है। यदि ऐसा होता है, तो रोहित के साथ सलामी जोड़ी के रूप में अभिषेक शर्मा या यशस्वी जायसवाल में से किसी एक को मौका मिल सकता है। मौजूदा फॉर्म और बाएं हाथ के स्पिन विकल्प के कारण अभिषेक शर्मा का दावा मज़बूत माना जा रहा है।

बुमराह को मिल सकता है ब्रेक

तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने एशिया कप और दो टेस्ट खेलने के बाद काफी क्रिकेट खेली है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरे से उन्हें आराम दिया जा सकता है, ताकि वह साल के अंत में होने वाली घरेलू टेस्ट और आगामी टी20 विश्व कप के लिए पूरी तरह फिट रहें। हालांकि, उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सभी टेस्ट खेलने की इच्छा जताई है।

पंत और पंड्या अब भी फिट नहीं

ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या की फिटनेस में सुधार जारी है, लेकिन वे ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज़ तक फिट नहीं हो पाएंगे। इस स्थिति में नितीश कुमार रेड्डी या शिवम दुबे को मौका मिल सकता है, हालांकि दुबे की गेंदबाज़ी ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में अब तक परखी नहीं गई है।

रोहित-विराट का वनडे भविष्य भी चर्चा में

भले ही रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह टीम में पक्की हो, लेकिन चयन समिति उनके भविष्य और कार्यभार पर भी चर्चा करेगी। दोनों खिलाड़ी अब टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके हैं और सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते हैं। ऐसे में 2027 वनडे विश्व कप को देखते हुए दीर्घकालिक योजना बनाना ज़रूरी हो गया है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *