ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चार विकेट से हराकर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाई

मेलबर्न, 31 अक्टूबर : जोश हेजलवुड की धारदार गेंदबाजी और कप्तान मिचेल मार्श की विस्फोटक पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारत को चार विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली। श्रृंखला का पहला मैच कैनबरा में बारिश की भेंट चढ़ गया था, जबकि तीसरा मुकाबला रविवार को होबार्ट में खेला जाएगा।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 125 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 68 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज असफल रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने मात्र 13 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि जेवियर बार्टलेट और नाथन एलिस ने दो-दो विकेट हासिल किए।

ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा 13.2 ओवर में छह विकेट खोकर पूरा कर लिया। कप्तान मिचेल मार्श ने 26 गेंदों में दो चौकों और चार छक्कों की मदद से 46 रन बनाए और अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाई। उनके साथ ट्रेविस हेड ने 28 रन जोड़े। दोनों ने पहले विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की।

भारत की ओर से ‘मिस्ट्री स्पिनर’ वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टिम डेविड (0) और हेड को आउट किया, जबकि कुलदीप यादव ने मिचेल मार्श और जोश इंग्लिस (20) के विकेट झटके। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मिचेल ओवन (14) और मैथ्यू शॉर्ट (0) को आउट किया, लेकिन लक्ष्य छोटा होने के कारण ऑस्ट्रेलिया ने आराम से जीत दर्ज कर ली।

इससे पहले भारतीय पारी में अभिषेक शर्मा ही अकेले टिके रहे। उन्होंने शुरुआती झटकों के बीच शानदार संयम दिखाया और 23 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। सातवें नंबर पर आए ऑलराउंडर हर्षित राणा ने 33 गेंदों पर 35 रन की उपयोगी पारी खेली और अभिषेक के साथ छठे विकेट के लिए 56 रन जोड़े।

भारत के शीर्ष क्रम को हेजलवुड ने तहस-नहस कर दिया। उन्होंने पहले शुभमन गिल (5) को शॉर्ट गेंद पर परेशान किया, फिर संजू सैमसन (2) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (0) को जल्द निपटा दिया। तिलक वर्मा भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

अभिषेक ने आखिरी ओवरों में बार्टलेट की गेंदों पर एक चौका और एक छक्का जड़कर स्कोर को 125 तक पहुंचाया, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें कोई सहयोग नहीं मिला। भारत के नौ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।

मैच में हेजलवुड का चार ओवर का स्पेल निर्णायक साबित हुआ, जिसमें उन्होंने 15 डॉट गेंदें डालीं और भारतीय शीर्ष क्रम को पूरी तरह झकझोर दिया।

ऑस्ट्रेलिया अब श्रृंखला में 1-0 से आगे है और रविवार का तीसरा मुकाबला दोनों टीमों के लिए निर्णायक साबित हो सकता है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *