ऑपरेशन ‘सेफ स्टे’ के तहत शाहजहांपुर पुलिस का होटल व रेस्टोरेंटों पर कड़ा निरीक्षण

शाहजहांपुर। शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से शाहजहांपुर पुलिस ने शनिवार को ऑपरेशन “सेफ स्टे” के तहत होटल व रेस्टोरेंटों पर व्यापक और कड़ा निरीक्षण अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी स्वयं टीम के साथ कई प्रतिष्ठानों पर पहुंचे और सुरक्षा मानकों, रिकॉर्ड तथा तकनीकी सुविधाओं की गहन जांच की। अभियान के दौरान होटल व रेस्टोरेंट संचालकों में हड़कंप का माहौल देखा गया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने अतिथि रजिस्टर, आईडी सत्यापन प्रक्रिया, स्टाफ रजिस्टर व दस्तावेजों की उपलब्धता की विस्तार से जांच की। उन्होंने यह भी देखा कि सभी अतिथियों का सत्यापन उचित तरीके से किया जा रहा है या नहीं। एसपी ने स्पष्ट कहा कि शहर में आने वाले प्रत्येक आगंतुक का रिकॉर्ड सही और अद्यतन होना चाहिए, ताकि किसी भी आपराधिक घटना की स्थिति में जानकारी तुरंत उपलब्ध हो सके।

टीम ने सभी प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, रिकॉर्डिंग की अवधि और कैमरों के कवरेज एरिया का विस्तृत परीक्षण किया। एसपी ने निर्देश दिया कि सीसीटीवी सिस्टम हर समय चालू रहे और कम से कम निर्धारित अवधि तक फुटेज सुरक्षित रखी जाए। इसके साथ ही फायर सेफ्टी उपकरणों, इमरजेंसी एग्जिट, किचन सुरक्षा, स्टोर एरिया और अन्य संवेदनशील स्थानों की भी बारीकी से जांच की गई।

निरीक्षण के दौरान पुलिस टीम ने शराब व एनडीपीएस से संबंधित संभावित गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी। किसी भी प्रकार की जब्ती, अनियमितता या अवैध सामग्री के संदर्भ में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए। वहीं, संदिग्ध, वांछित और लापता व्यक्तियों की संभावित मौजूदगी की जांच के लिए भी सत्यापन कराया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को सख्त निर्देश दिए कि अतिथि रजिस्टर पूर्ण रूप से भरे हों, आईडी सत्यापन अनिवार्य रूप से किया जाए और स्टाफ का पूरा सत्यापन समय पर पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *