एडेड जूनियर हाईस्कूलों में भर्ती का रास्ता साफ: 1517 पदों पर होगी नियुक्ति, चार साल बाद अभ्यर्थियों को राहत

लखनऊ। प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक के पदों पर लंबित भर्ती प्रक्रिया आखिरकार आगे बढ़ने जा रही है। हाईकोर्ट से मामला निस्तारित होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, इस भर्ती के तहत 1262 सहायक अध्यापक और 255 प्रधानाध्यापक के रिक्त पदों पर नियुक्तियां प्रस्तावित हैं।

बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि एडेड जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक चयन परीक्षा 2021 से लंबित थी। परीक्षा का संशोधित परिणाम 6 सितंबर 2022 को जारी किया गया था, लेकिन उसके बाद मामला हाईकोर्ट में पहुंच गया था। अब न्यायालय से निर्णय आने के बाद विभाग ने नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है।

निदेशक के मुताबिक, उत्तीर्ण अभ्यर्थी 15 नवंबर से 5 दिसंबर तक निर्धारित वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन का प्रारूप, विस्तृत दिशा-निर्देश और समय सारिणी 3 नवंबर से वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी। विभाग ने अभ्यर्थियों से निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार ही आवेदन करने की अपील की है।

इस निर्णय से चार साल से नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे हजारों अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है। परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद से भर्ती प्रक्रिया के लंबित रहने के कारण अभ्यर्थी लगातार आंदोलन और ज्ञापन दे रहे थे।

इधर, माध्यमिक शिक्षा विभाग ने भी अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में खाली पदों का ब्यौरा मांगा है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने सभी जिलों से कहा है कि 31 मार्च 2026 तक के संभावित रिक्त पदों की जानकारी जल्द भेजी जाए, ताकि उनका अधियाचन चयन आयोग को भेजा जा सके। उन्होंने सीधी भर्ती से संबंधित पदों को अधियाचन में शामिल करने का प्रमाणपत्र दो दिन में उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं।

बेसिक और माध्यमिक दोनों स्तरों पर यह कदम प्रदेश में शिक्षकों की कमी को दूर करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *