एडीएम–एआरटीओ की संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई, खुटार रोड पर चार ओवरलोड ट्रक सीज़

शाहजहाँपुर। ज़िले में अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ प्रशासन ने एक बार फिर सख़्त रुख अपनाया है। शुक्रवार देर रात खुटार रोड पर एडीएम, एआरटीओ और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने बड़े पैमाने पर अभियान चलाते हुए चार ओवरलोड ट्रकों को सीज़ कर दिया। सिंग्होली से खुटार तक चला यह अभियान रातभर जारी रहा, जिसमें प्रशासनिक टीमें लगातार सड़क पर सक्रिय रहीं।

अभियान के दौरान पकड़े गए चारों ट्रक अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर ओवरलोड परिवहन करते पाए गए। अधिकारियों ने मौके पर ही कार्रवाई करते हुए सभी ट्रकों को सीज़ कर खुटार थाने में खड़ा कराया और माइनिंग व परिवहन अधिनियम के तहत चालान काटा। प्रशासनिक टीम ने पूरे संचालन की कड़ी निगरानी की, ताकि कोई भी वाहन जांच से बच न सके।

इस संयुक्त कार्रवाई में एडीएम (एफ.आर.) अरविंद कुमार, एसडीएम ग्रामीण दीक्षा भंवर, एआरटीओ, खनन अधिकारी समेत कई विभागों की टीमें शामिल रहीं। अधिकारियों ने साफ कहा कि अवैध खनन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

रात्रि अभियान की खबर क्षेत्र में तेजी से फैल गई, जिससे खनन माफिया में हड़कंप मच गया। वहीं, नियमों का पालन करने वाले वाहन चालक इस कार्रवाई से राहत महसूस कर रहे हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आगे भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे और अवैध खनन पर और कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *