एचडीएफसी बैंक कर्मचारियों ने लगाया रक्तदान शिविर

शाहजहाँपुर। टाउन हॉल स्थित डॉ. वी.एन. बहल मेमोरियल हॉस्पिटल एवं ब्लड बैंक में एचडीएफसी बैंक, टाउन हॉल शाखा के कर्मचारियों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खां मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और रक्तदाताओं को सूक्ष्म आहार वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ बैंक प्रबंधक नागेंद्र सिंह ने किया, जिन्होंने तनवीर खां का वृक्ष भेंट कर एवं फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।

रक्तदान शिविर में दीपांकन सिंह, एकांश गुप्ता, शुभम सिंह, नमन कुमार, सचिन यादव सहित कई लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर युवजन सभा के जिलाध्यक्ष आकाश यादव, समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष प्रसून कुमार कनौजिया, श्याम शुक्ला (एचडीएफसी उप शाखा प्रबंधक), स्वाति सक्सेना (प्रबंधक), सुधार उपाध्याय, युवजन सभा के प्रदेश सचिव अखिलेश यादव, जिला उपाध्यक्ष अनुज यादव, उदय यादव समेत कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

शिविर का संचालन डॉक्टर रश्मि बहल की देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन के माध्यम से कर्मचारियों और स्थानीय युवाओं ने रक्तदान के महत्व को बढ़ावा देने का संदेश दिया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *