कोलकाता, 12 नवंबर : भारतीय टीम शुक्रवार से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस बीच दक्षिण अफ्रीका टीम के सहायक कोच रेयान टेन डोएशे ने उम्मीद जताई है कि उनके बल्लेबाजों ने पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू हार से सबक लिया होगा और इस बार स्पिनरों के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
टेन डोएशे ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका का स्पिन आक्रमण इस समय बेहद मजबूत है और उनके खिलाफ खेलना किसी उपमहाद्वीपीय टीम से मुकाबले जैसा होगा। उन्होंने माना कि टीम को स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ अपने खेल में सुधार की आवश्यकता है।
हाल ही में पाकिस्तान में खेले गए दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका के स्पिनरों — केशव महाराज, साइमन हार्मर, सेनुरन मुथुसैमी और प्रेनेलन सुब्रयन — ने मिलकर 35 विकेट झटके थे, जिससे श्रृंखला 1-1 से बराबर रही थी। मुथुसैमी ने न केवल 11 विकेट लिए बल्कि 106 रन भी बनाए और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
मीडिया से बातचीत में टेन डोएशे ने कहा, “उनके पास तीन या चार अच्छे स्पिनर हैं। मुझे लगता है कि वे तीन स्पिनरों के साथ उतरेंगे, जो उपमहाद्वीपीय परिस्थितियों में खेलने जैसा होगा। हमें इस चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा।”
उन्होंने कहा कि टीम के पास तेज और स्पिन दोनों में संतुलित आक्रमण है। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी कागिसो रबाडा और मार्को यानसेन पर होगी, जबकि स्पिन विभाग में महाराज, हार्मर और मुथुसैमी जैसे अनुभवी गेंदबाज रहेंगे।
टेन डोएशे ने कहा, “आमतौर पर आप तेज गेंदबाजी को लेकर चिंता करते हैं, लेकिन इस बार स्पिन बड़ा फैक्टर होगा। हमने न्यूजीलैंड श्रृंखला से सबक लिया है और स्पिन गेंदबाजों को खेलने की नई योजनाएं बनाई हैं।”
उन्होंने जोड़ा कि टीम के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप बेहद अहम है। “कोई भी श्रृंखला हल्के में नहीं ली जा सकती। हर मैच के अंक मायने रखते हैं, और हमारा लक्ष्य फाइनल में पहुंचना है,” उन्होंने कहा।
अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे : https://readnownews.in/
