उप्र: मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी दौरे से पहले तैयारियों का किया निरीक्षण

वाराणसी (उप्र), 6 नवंबर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी दो दिवसीय वाराणसी दौरे की तैयारियों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने रेलवे और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से स्टेशन परिसर, सुरक्षा व्यवस्था, यात्री सुविधाओं और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल से जुड़ी व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान सभी व्यवस्थाएं सुचारू और व्यवस्थित रहें, और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने स्टेशन पर साफ-सफाई, यातायात प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए।

प्रधानमंत्री मोदी 7 नवंबर को वाराणसी में अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करेंगे। 8 नवंबर को वे बनारस रेलवे स्टेशन से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इन ट्रेनों में बनारस-खजुराहो, लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु मार्ग शामिल हैं।

बनारस-खजुराहो वंदे भारत ट्रेन इस मार्ग पर सीधा संपर्क स्थापित करेगी और वर्तमान विशेष ट्रेनों की तुलना में लगभग दो घंटे 40 मिनट की बचत करेगी। यह ट्रेन भारत के प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों जैसे वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट और खजुराहो को जोड़कर तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए तेज, आधुनिक और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करेगी।

लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत ट्रेन लगभग सात घंटे 45 मिनट में यात्रा पूरी करेगी, जिससे यात्रा समय में लगभग एक घंटे की बचत होगी। इस ट्रेन से लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर और सहारनपुर के यात्रियों को लाभ मिलेगा और रुड़की के रास्ते पवित्र शहर हरिद्वार तक पहुंच और आसान होगी।

फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत इस मार्ग की सबसे तेज़ ट्रेन होगी, जो छह घंटे 40 मिनट में यात्रा पूरी करेगी। यह पंजाब के प्रमुख शहरों फिरोजपुर, बठिंडा और पटियाला को राष्ट्रीय राजधानी से जोड़कर संपर्क मजबूत करेगी।

दक्षिण भारत में एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत ट्रेन यात्रा समय में दो घंटे से अधिक की बचत करेगी और इसे आठ घंटे 40 मिनट में पूरा किया जाएगा। यह ट्रेन प्रमुख आईटी और वाणिज्यिक केंद्रों को जोड़कर पेशेवरों, छात्रों और पर्यटकों के लिए तेज़ और आरामदायक विकल्प उपलब्ध कराएगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *