उन्नाव, 18 दिसंबर 2025। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी से जुड़े दो ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी ने द्विवेदी के पैतृक गांव में उसके घर और नवाबगंज कस्बे में उसके चाचा के घर पर यह कार्रवाई की।
पुलिस के अनुसार, ईडी की टीमों ने बुधवार को अजगैन थानाक्षेत्र के खजूर गांव में द्विवेदी के चाचा नृपेंद्र नाथ द्विवेदी के घर पहुंची। चूंकि घर पर ताला लगा था, इसलिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने बाहर ही डेरा डाल दिया। देर शाम तक तलाशी लेते हुए ईडी ने घर के अलग-अलग हिस्सों की जांच की।
सूत्रों के अनुसार, ईडी ने इस दौरान बैंक लेनदेन से जुड़े दस्तावेज, संपत्ति के कागजात और कुछ डिजिटल उपकरण अपने कब्जे में ले लिए। जांच एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ‘ड्रीम-11’ समेत अन्य माध्यमों से हुई कथित करोड़ों रुपये की कमाई का स्रोत क्या है और क्या इस धन का उपयोग किसी अवैध नेटवर्क से जुड़ा है।
अनुराग द्विवेदी पिछले सात वर्षों से ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े हैं और वह मूल रूप से उन्नाव जिले के नवाबगंज क्षेत्र की भीतरेपार ग्राम पंचायत के खजूर गांव के निवासी हैं। वे क्रिकेट और खिलाड़ियों पर आधारित वीडियो बनाते हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर करीब 70 लाख सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 24 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं।
अनुराग 22 नवंबर को दुबई में एक क्रूज पर लखनऊ निवासी अपनी प्रेमिका से शादी करने के बाद चर्चा में आए थे। शादी में बड़ी संख्या में रिश्तेदार और मेहमान शामिल हुए, और इसके बाद उनकी संपत्ति और जीवनशैली को लेकर चर्चा तेज हुई। इसके कुछ ही दिनों बाद ईडी की यह कार्रवाई सामने आई।
छापेमारी के समय अनुराग द्विवेदी घर पर मौजूद नहीं थे। हसनगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद चौरसिया ने बताया कि ईडी ने द्विवेदी, उनके पिता और चाचा के घर पर छापेमारी की। फिलहाल, जांच एजेंसी की ओर से किसी जब्ती या निष्कर्ष की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
