उत्तर प्रदेश: चालू पेराई सत्र में 29 चीनी मिलों ने किया 513.96 करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य भुगतान

लखनऊ, 20 नवंबर – उत्तर प्रदेश सरकार ने बताया कि राज्य की 29 चीनी मिलों ने चालू पेराई सत्र 2025-26 में किसानों को कुल 513.96 करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य चुका दिया है। यह भुगतान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गन्ना किसानों के हित में राज्य परामर्शी मूल्य (एसएपी) में 30 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी के बाद नई दरों के अनुसार किया गया है।

सरकारी बयान के अनुसार, प्रदेश की 114 चीनी मिलों ने चालू सत्र में गन्ना खरीदने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है, और 104 मिलों में पेराई कार्य विधिवत रूप से प्रारंभ हो चुका है।

राज्य सरकार ने सभी जिलों के गन्ना अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे 23 सहकारी और तीन निगम क्षेत्र की चीनी मिलों के गन्ना क्रय केंद्रों की स्थापना, समय पर गन्ने की खरीद एवं उठान की व्यवस्था की निगरानी करें। साथ ही क्रय केंद्रों पर तौल लिपिकों की उपस्थिति का निरीक्षण कर उसकी जांच आख्या मुख्यालय को तत्काल भेजें।

सरकार का कहना है कि गन्ना मूल्य का समय पर भुगतान किसानों के हित में अत्यंत महत्वपूर्ण है और प्रशासन द्वारा इसे सुनिश्चित करने के लिए विशेष निगरानी रखी जा रही है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *