उत्तराखंड: टिहरी में कुंजापुरी के पास बस हादसा, 5 की मौत, 20 से अधिक यात्री घायल

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, कुंजापुरी मंदिर से करीब दो किलोमीटर पहले एक यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बस में कुल 35 से अधिक यात्री सवार बताए जा रहे थे, जिनमें कई पर्यटक भी शामिल थे।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। पहाड़ी इलाका होने के कारण राहत कार्यों में काफी मुश्किलें आ रहीं, लेकिन टीमों ने रोप-रेस्क्यू तकनीक का इस्तेमाल कर घायलों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया। सभी घायलों को तुरंत टिहरी जिले के बौराड़ी अस्पताल और गंभीर घायलों को देहरादून स्थित AIIMS ऋषिकेश रेफर किया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क संकरी थी और मोड़ पर बस अचानक अनियंत्रित होकर फिसल गई। प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि ब्रेक फेल होने या ड्राइवर का नियंत्रण खोने से हादसा हुआ होगा। हालांकि, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और प्रशासन को घायलों के इलाज में किसी भी प्रकार की कमी न होने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा भी जल्द की जाएगी।

स्थानीय लोग लगातार अस्पताल पहुंचकर घायलों की मदद कर रहे हैं। हादसे ने इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *