उत्कृष्ट कार्य करने वाले 80 बीएलओ को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

 

20 बीएलओ को मोबाइल फोन, 60 को दो हजार रुपये की नगद धनराशि से किया गया पुरस्कृत

शाहजहांपुर, 17 दिसंबर। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में 30 नवंबर 2025 तक उत्कृष्ट कार्य करने वाले 80 बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को सम्मानित किया। चयनित बीएलओ का चयन लॉटरी प्रणाली के माध्यम से किया गया, जिसे फेसबुक पर लाइव प्रसारित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान 20 बीएलओ को मोबाइल फोन तथा 60 बीएलओ को दो हजार रुपये की नगद धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से नगद पुरस्कार हेतु 10-10 बीएलओ (कुल 60) तथा मोबाइल पुरस्कार हेतु प्रत्येक विधानसभा से दो-दो बीएलओ एवं सभी विधानसभाओं से कुल 8 बीएलओ का चयन किया गया।

जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि 18 दिसंबर को अपने-अपने बूथों पर एएसडी मतदाताओं की सूची को भली-भांति पढ़कर सुनाएं तथा उसे नोटिस बोर्ड पर चस्पा करना सुनिश्चित करें।

कार्यक्रम के दौरान इसी वर्ष चयनित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वर्षा ने बीएलओ के रूप में अपने कार्यानुभव साझा किए। साथ ही बीएलओ सहायक अध्यापक उपेंद्र सिंह, मनोज कुमार एवं नरेंद्र सिंह ने भी अपने अनुभव साझा किए। जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बीएलओ कार्य में किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि यदि इसी प्रकार समर्पण भाव से कार्य किया गया तो जनपद प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर सकता है।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *