ई-लॉटरी के माध्यम से गौसवर्धन योजना के लाभार्थियों का चयन सम्पन्न

शाहजहाँपुर। उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री स्वदेशी गौसवर्धन योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के चयन की प्रक्रिया ई-लॉटरी पद्धति से जिले के कलक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में सम्पन्न हुई। यह कार्यवाही जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई और पूरे कार्यक्रम की वीडियोग्राफी कर पारदर्शिता सुनिश्चित की गई।

योजना के लिए कुल 16 महिला एवं 19 पुरुष आवेदक पात्र घोषित किए गए थे। इनमें से 14 महिला और 14 पुरुष लाभार्थियों का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से, आवेदकों की उपस्थिति में किया गया।

योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को ₹2,00,000 तक की सहायता प्रदान की जाएगी, जिसके माध्यम से वे गाय खरीदकर स्वदेशी गौ पालन को बढ़ावा दे सकेंगे। चयन प्रक्रिया में उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी (मुख्यालय) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कार्यक्रम में उपाध्यक्ष/मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, जिला विकास अधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, उप दुग्धशाला विकास अधिकारी, सामान्य प्रबंधक दुग्ध संघ, शाहजहाँपुर, एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

लाभार्थियों के चयन के साथ ही योजना के क्रियान्वयन को गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *