ई-रिक्शा से टकराई भाजपा विधायक की स्कॉर्पियो, 4000 रुपये मांगने पर मचा बवाल, वीडियो वायरल

शाहजहांपुर/पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से भाजपा विधायक बाबूराम पासवान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। विधायक की कार से हुए मामूली सड़क हादसे ने बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया। दरअसल, शाहजहांपुर जिले के खुटार थाना क्षेत्र के आसाम हाईवे स्थित तिकुनिया चौराहे पर सोमवार शाम करीब 6:30 बजे विधायक की स्कॉर्पियो और एक ई-रिक्शा में हल्की टक्कर हो गई।

इस टक्कर में विधायक की स्कॉर्पियो का इंडिकेटर टूट गया, जिसके बाद विधायक ने अपनी गाड़ी रुकवाई और ई-रिक्शा चालक से 4,000 रुपये जुर्माना मांगने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब ई-रिक्शा चालक छत्रपाल, जो लखीमपुर खीरी का रहने वाला है, ने हाथ जोड़कर कहा, “साहब, मैं तो गरीब आदमी हूं, कहां से दूंगा इतने पैसे”, तो विधायक का पारा चढ़ गया। उन्होंने चालक से कहा, “शीशा तोड़ दिया है, पता है कितना महंगा आता है, पैसा देना पड़ेगा।”

देखते ही देखते मामूली विवाद हंगामे में बदल गया। आसपास मौजूद लोगों ने ई-रिक्शा चालक का पक्ष लेते हुए विधायक के रवैये का विरोध करना शुरू कर दिया। मौके पर भीड़ बढ़ने लगी और लोगों ने विधायक से कहा कि गरीब चालक को परेशान न करें। जब लोगों का गुस्सा बढ़ता गया, तो विधायक वहां से रवाना हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही खुटार पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। पुलिस के अनुसार, विधायक की कार में पीछे से ई-रिक्शा की हल्की टक्कर हुई थी। हालांकि, पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि विधायक द्वारा पैसे मांगने की बात सही नहीं है।

इस बीच, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें विधायक और चालक के बीच हुई बहस साफ सुनाई दे रही है। वीडियो वायरल होने के बाद विधायक बाबूराम पासवान पर चौतरफा आलोचना शुरू हो गई है।

विवाद बढ़ने पर विधायक ने सफाई देते हुए कहा, “ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, इनका कोई मतलब नहीं है।” वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि विधायक को गरीब चालक से पैसे मांगने के बजाय इंसानियत दिखानी चाहिए थी। इस घटना ने एक बार फिर नेताओं के अहंकार बनाम आम आदमी की हकीकत पर बहस छेड़ दी है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *