आजमगढ़: सीओ सदर पर डॉक्टर पति का गंभीर आरोप — “कायदे में रहोगे तो सोचूंगी, नहीं तो जेल भेज दूंगी”

आजमगढ़ में तैनात सीओ सदर पर उनके डॉक्टर पति ने धमकी देने और बेटे का सरनेम बदलने का गंभीर आरोप लगाया है। आरोप है कि सीओ पत्नी न तो तलाक दे रही हैं और न ही साथ रहने को तैयार हैं, बल्कि हर बार बातचीत की कोशिश पर धमकी देती हैं — “कायदे में रहोगे तो सोचूंगी, नहीं तो भेज दूंगी जेल।”

राजकीय मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर में सहायक प्रोफेसर डॉ. सत्यम गुप्ता गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और मीडिया के सामने अपनी व्यथा बताई। उन्होंने कहा कि जून 2023 में बलिया निवासी आस्था जायसवाल (वर्तमान सीओ सदर, आजमगढ़) से उनका विवाह हुआ था। अप्रैल 2024 में उनके यहां पुत्र का जन्म हुआ।

डॉ. सत्यम के मुताबिक, शादी के बाद से ही पत्नी अलग रह रही हैं और उन्होंने कभी औपचारिक रूप से विदाई नहीं की। उन्होंने बताया, “बेटे का नाम मेरी अनुमति के बिना बदल दिया गया। पहले बच्चे का नाम गुप्ता सरनेम से था, अब उसे जायसवाल कर दिया गया है।”

उन्होंने बताया कि मार्च 2025 में उन्होंने अदालत में तलाक की अर्जी दायर की, लेकिन उनकी पत्नी न तो तलाक देने को तैयार हैं और न ही वैवाहिक संबंध बनाए रखने को। “हर बार बात करने पर धमकी मिलती है कि जेल भिजवा दूंगी,” उन्होंने कहा।

मामले पर एसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि, “यह पति-पत्नी का निजी विवाद है। डॉ. सत्यम हमारे पास आए थे, बातचीत हुई, लेकिन उन्होंने कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। इसलिए पुलिस स्तर पर फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की गई है।”

घटना ने जिले में चर्चा का माहौल बना दिया है, क्योंकि मामला एक पुलिस अधिकारी और सरकारी डॉक्टर पति से जुड़ा है। फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से आगे की कानूनी कार्रवाई का इंतजार किया जा रहा है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *