अबूधाबी, 16 दिसंबर। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की खिलाड़ियों की नीलामी में मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहीं। केकेआर ने जहां ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन और श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना पर जमकर खर्च किया, वहीं सीएसके ने दो अनकैप्ड युवा भारतीय खिलाड़ियों पर बड़ा दांव लगाकर सबको चौंका दिया।
केकेआर ने कैमरन ग्रीन को रिकॉर्ड 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे वह आईपीएल नीलामी इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए। उन्होंने इस मामले में अपने हमवतन मिशेल स्टार्क (24.75 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ दिया। ग्रीन के लिए केकेआर और सीएसके के बीच कड़ी बोली लगी, लेकिन अंत में कोलकाता ने बाजी मार ली। इसके अलावा केकेआर ने श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को 18 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। दो करोड़ रुपये के आधार मूल्य के साथ उतरे पथिराना आईपीएल में बिकने वाले सबसे महंगे श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गए।
केकेआर के प्रबंध निदेशक वेंकी मैसूर ने ग्रीन को लेकर संतोष जताते हुए कहा कि फ्रेंचाइजी को जिस कीमत पर यह खिलाड़ी मिला है, उससे वे खुश हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि ग्रीन बल्ले और गेंद दोनों से टीम को मजबूती देंगे। ग्रीन इससे पहले मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेल चुके हैं और 29 आईपीएल मैचों में 707 रन बनाने के साथ 16 विकेट ले चुके हैं।
दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स ने अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाते हुए उत्तर प्रदेश के 20 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिनर प्रशांत वीर और राजस्थान के विकेटकीपर-बल्लेबाज कार्तिक शर्मा को 14.20-14.20 करोड़ रुपये में खरीदा। 30 लाख रुपये के आधार मूल्य से नीलामी में उतरे ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी बन गए। जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी दार को दिल्ली कैपिटल्स ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा।
नीलामी में हालांकि कुछ बड़े भारतीय नामों को निराशा हाथ लगी। घरेलू क्रिकेट में अच्छी फॉर्म में चल रहे पृथ्वी साव और सरफराज खान को कोई खरीदार नहीं मिला। सरफराज ने तो इसी दिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 22 गेंदों पर 73 रन की धमाकेदार पारी खेली थी, इसके बावजूद फ्रेंचाइजियों ने उन पर दांव नहीं लगाया।
विदेशी खिलाड़ियों में दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर को दिल्ली कैपिटल्स ने दो करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे नीलामी में नहीं बिके। क्विंटन डी कॉक एक करोड़ रुपये के आधार मूल्य पर अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में लौट आए। तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्किया को लखनऊ सुपर जायंट्स ने दो करोड़ रुपये में शामिल किया।
इस मिनी नीलामी में कुल 359 खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें 246 भारतीय और 113 विदेशी हैं। 10 फ्रेंचाइजियां अधिकतम 77 खिलाड़ियों के लिए बोली लगा रही हैं। पहले ही दिन की नीलामी से साफ हो गया कि इस बार फ्रेंचाइजियों का फोकस स्थापित सितारों के साथ-साथ युवा भारतीय प्रतिभाओं पर भी है, जिससे आगामी आईपीएल सत्र और भी रोमांचक होने की उम्मीद है।
