असम के लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। राज्य के मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि प्रारंभिक जांच में कई ऐसे साक्ष्य मिले हैं जो यह दर्शाते हैं कि जुबिन गर्ग की मौत एक “सामान्य हादसा” नहीं बल्कि “सुनियोजित हत्या” हो सकती है।
मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग को इस मामले की तेजी से जांच पूरी करने और 8 दिसंबर तक चार्जशीट दाखिल करने का निर्देश दिया है।मुख्यमंत्री के इस बयान ने राज्य की राजनीति और मीडिया जगत में हलचल मचा दी है। अब तक इस मामले को दुर्घटना या आत्महत्या के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन सरकार के इस रुख के बाद जांच की दिशा पूरी तरह बदल सकती है।
पुलिस ने जुबिन गर्ग के करीबी कुछ लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और उनके फोन रिकॉर्ड्स तथा वित्तीय लेन-देन की भी जांच की जा रही है।जुबिन गर्ग असम के सबसे चर्चित कलाकारों में से एक थे, जिन्होंने न सिर्फ क्षेत्रीय संगीत बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी खास पहचान बनाई थी। उनके अचानक निधन ने प्रशंसकों को गहरा झटका दिया था।
मुख्यमंत्री के ताज़ा बयान के बाद अब लोग सच सामने आने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।यह मामला आने वाले दिनों में असम की राजनीति और प्रशासनिक जवाबदेही दोनों पर गहरा असर डाल सकता है।
