असम के पूर्व विधायक समेत चार नेता कांग्रेस में शामिल, गोगोई ने कहा: हवा का रुख बदल रहा है

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर :कांग्रेस की असम इकाई के अध्यक्ष गौरव गोगोई ने शुक्रवार को चार नेताओं का पार्टी में स्वागत किया और कहा कि उनकी पार्टी से लोगों के निरंतर जुड़ने से स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश में हवा का रुख बदल रहा है।
गोगोई ने कहा कि मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा को यह सबक मिलेगा कि अंत में अहंकार की हार होती है।
असम गण परिषद के दो नेताओं पूर्व विधायक बुबुल दास और अशोक कुमार प्रधानी ने कांग्रेस का दामन थामा। उनके अलावा चाय बागान क्षेत्र से जुड़े नेता गौतम धोनोवार तथा एक अन्य नेता लंकी तबकी कांग्रेस शामिल हुए।
कांग्रेस महासचिव और असम प्रभारी जितेंद्र सिंह ने संवाददाताओं को बताया, ”आज जिस तरह से अमस में हिमंत विश्व शर्मा और भाजपा की सरकार चल रही है। वो चिंता का विषय है। माफिया राज, जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं और असम को लूट रहे हैं। असम की पहचान को खत्म कर रहे हैं।’’
सिंह ने कहा, ”इसी से पीड़ित होकर चार वरिष्ठ नेता भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। बुबुल दास जी, अशोक कुमार राय प्रधानी जी, गौतम धानोवार जी डॉ. लंकी तकबी का मैं कांग्रेस में बहुत-बहुत स्वागत करता हूं।’’
गोगोई ने कहा, ”हर महीने कई वरिष्ठ नेता कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं। ये झलक है कि असम में हवा का रुख बदल रहा है। हर वर्ग और समाज से लोग कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं।’’
उन्होंने दावा किया, ”असम का युवा बेरोजगारी से त्रस्त है। हमें इसमें परिवर्तन लाना है, तो उद्योग पर ध्यान देना होगा। उद्योग से ही हम बेरोजगारी की समस्या को कम कर सकते हैं। ’’
गोगोई ने कहा, ”असम में आदिवासियों की 13,000 एकड़ जमीन पर बड़े-बड़े उद्योगपतियों का कब्जा हो गया है।’’

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *