अयोध्या। राम मंदिर परिसर में दिसंबर महीने में भारी भीड़ उमड़ने की आशंका को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। प्रशासन ने बताया कि जैसे-जैसे ठंड का मौसम शुरू हो रहा है और वर्ष के अंतिम महीने में भक्तों की संख्या बढ़ती है, मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
अयोध्या पुलिस ने बैरिकेडिंग बढ़ाई है और प्रवेश मार्गों पर थ्री-लेयर सिक्योरिटी सिस्टम लागू किया गया है। इसके तहत आने-जाने वाले सभी श्रद्धालुओं की कड़ी जांच की जा रही है। संवेदनशील बिंदुओं पर सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई गई है और ड्रोन से भीड़ की रियल-टाइम निगरानी शुरू की गई है।
प्रशासन के अनुसार, दिसंबर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए अयोध्या पहुँचते हैं, और इस वर्ष राम मंदिर निर्माण के अंतिम चरण को देखने की उत्सुकता के चलते संख्या और बढ़ने की संभावना है। शहर के होटल, धर्मशालाएँ और यात्री निवासों में बुकिंग तेजी से भर रही है।
सुरक्षा एजेंसियों ने भीड़ प्रबंधन के लिए विस्तृत योजना तैयार की है। मंदिर के बाहर अलग-अलग कतार मार्ग बनाए गए हैं ताकि भीड़ नियंत्रित रहे और किसी प्रकार की अफरा-तफरी की स्थिति न बने। महिला पुलिसकर्मियों की संख्या भी बढ़ाई गई है ताकि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
यातायात विभाग ने बताया कि मंदिर के आसपास वाहनों की आवाजाही को सीमित किया जाएगा। श्रद्धालुओं को पार्किंग से लेकर मंदिर तक शटल सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी।
अधिकारियों ने अपील की है कि भक्त दर्शन के लिए आने से पहले अपने यात्रा समय और मार्गों की जानकारी प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार तय करें। दिसंबर में संभावित भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन का मानना है कि सुरक्षा और व्यवस्था दोनों को बनाए रखना इस बार बड़ी चुनौती होगी।
