अयोध्या में साधु-संतों संग अल्पाहार कर बोले सीएम योगी – समाज को जोड़ना है, तोड़ने वालों से रहना होगा सावधान

अयोध्या | 21 अक्टूबर 2025 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अयोध्या पहुंचे और कारसेवकपुरम में साधु-संतों के साथ अल्पाहार कर समाजिक समरसता का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह समय निश्चिंत होकर बैठने का नहीं है, बल्कि समाज और राष्ट्र को तोड़ने वाली ताकतों से सावधान रहकर जनमानस को एक सूत्र में बांधने का है।

संतों संग अल्पाहार, समाजिक एकता का संदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या आगमन के बाद कारसेवकपुरम में साधु-संतों से मुलाकात की और उनके साथ अल्पाहार ग्रहण किया। इसके बाद उन्होंने संतों का सम्मान किया और गौशाला में गायों को गुड़, चना और केला खिलाकर गौसेवा का संदेश दिया।

सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा, “जब कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो जाती है तो अक्सर हम निश्चिंत हो जाते हैं। लेकिन यही समय होता है जब हमें सबसे अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता होती है। राष्ट्र और समाज को तोड़ने वाली शक्तियां हमेशा सक्रिय रहती हैं।”

समाज के अंतिम व्यक्ति को जोड़ें: योगी

मुख्यमंत्री ने दीपावली मिलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “त्योहार की सार्थकता तभी है जब समाज के अंतिम व्यक्ति को भी गले लगाकर उसे अपनी खुशी में शामिल किया जाए। रामराज्य की अवधारणा भी यही सिखाती है।”

उन्होंने बताया कि उन्होंने अयोध्या धाम की सफाई व्यवस्था में लगे सफाई कर्मियों, और जीवन भर लोगों को नदी पार कराने वाले निषाद समुदाय के बीच समय बिताया। उन्होंने निषाद बस्ती में जाकर मिष्ठान भी बांटा और इसे भगवान श्रीराम की परंपरा का पालन बताया।

योगी ने कहा, “भगवान श्रीराम ने निषादराज को गले लगाया, शबरी के जूठे बेर खाकर कृतज्ञता जताई। यदि हम आज भी समाज को जोड़ने का कार्य करें, तो रामराज्य को आने से कोई नहीं रोक सकता।”

संतों से दीपावली पर आशीर्वाद देने का आग्रह

सीएम योगी ने संत समाज से दीपावली के अवसर पर विशेष आग्रह करते हुए कहा कि जहां अभाव और अंधकार है, वहां आशीर्वाद और प्रकाश पहुंचाने में सहयोग दें। उन्होंने कहा, “दीपावली का पर्व केवल घरों तक सीमित न रहे, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक इसकी रोशनी पहुंचे।”

सफाई कर्मचारियों और नाविकों का सम्मान

राम कथा पार्क के पास आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 150 सफाई कर्मचारियों और 50 नाविकों को सम्मानित किया। उन्होंने इन सभी को उपहार भेंट किए और उत्कृष्ट सेवा के लिए बधाई दी। योगी ने कहा कि अयोध्या की स्वच्छता व्यवस्था और सेवा भावना के लिए ये सभी कार्यकर्ता सराहना के पात्र हैं।

श्रीराम जन्मभूमि न्यास का आभार

कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, वरिष्ठ प्रचारक पुरुषोत्तम नायक, गोपाल जी सहित सभी स्वयंसेवकों और पदाधिकारियों को कार्यक्रम की सफलता के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने मंच से जयघोष करते हुए कहा, “जय जय श्रीराम।”

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *