अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर योगी आदित्यनाथ ने उन्हें दी श्रद्धांजलि, कहा – नीति में दूरदृष्टि, नेतृत्व में सेवा भाव

लखनऊ, 25 दिसंबर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी नीति में दूरदृष्टि, नेतृत्व में सेवा भाव और निर्णयों में राजनीतिक कुशलता थी।

मुख्यमंत्री ने लोकभवन में अटल जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

योगी ने अपने संबोधन में कहा, “अटल जी ने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए देश को विकास के नए दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ाया। उनका विराट व्यक्तित्व पूरे देशवासियों को प्रेरणा प्रदान करता है।” उन्होंने कहा कि अटल जी के जन्म शताब्दी महोत्सव के तहत देशभर में उनके काव्य पाठ, पत्रकारिता और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भाषणों पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने महात्मा पंडित मदनमोहन मालवीय और महाराजा बिजली पासी की जयंती का भी स्मरण किया, उनकी सेवाओं और योगदान को याद करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से अटल बिहारी वाजपेयी की दूरदृष्टि, राजनीति में गरिमा और राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धता को याद किया। उन्होंने कहा कि अटल जी के साहसिक निर्णयों, जैसे पोखरण, ने देश को आत्मविश्वास और सामर्थ्य का नया बोध कराया।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी अटल जी को प्रेरणा स्रोत और भाजपा कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शक के रूप में याद किया और समस्त देशवासियों को ‘सुशासन दिवस’ की शुभकामनाएं दी।

तीन बार प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *