अंकिता हत्याकांड: भाजपा नेता की छवि खराब करने के आरोप में पूर्व विधायक समेत दो पर मुकदमा दर्ज

हरिद्वार, 25 दिसंबर । उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड से जुड़े एक कथित ‘वीआईपी’ विवाद के बीच सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता दुष्यंत कुमार गौतम की सामाजिक छवि खराब करने के आरोप में भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उनकी पत्नी होने का दावा करने वाली महिला उर्मिला सनावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र कुमार की तहरीर पर हरिद्वार जिले के बहादराबाद थाने में दोनों के खिलाफ बुधवार देर रात मामला दर्ज किया गया।

तहरीर में आरोप लगाया गया है कि शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष और संत शिरोमणि गुरु रविदास अखाड़ा भारत के अध्यक्ष दुष्यंत कुमार गौतम के खिलाफ सोशल मीडिया पर भ्रामक तथ्यों के आधार पर झूठे बयान दिए जा रहे हैं, जिससे उनकी सामाजिक छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।

तहरीर के अनुसार, ज्वालापुर से पूर्व विधायक सुरेश राठौर रविदास महापीठ पर अपना वर्चस्व स्थापित करना चाहते हैं और इसी उद्देश्य से वह उर्मिला सनावर के साथ मिलकर गौतम पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। इसमें यह भी कहा गया है कि इस तरह की गतिविधियों से रविदास समाज की भावनाओं को ठेस पहुंच रही है और समाज में वैमनस्य फैलाने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बहादराबाद थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि अंकिता हत्याकांड में एक कथित ‘वीआईपी’ की भूमिका को लेकर उर्मिला सनावर के सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और सुरेश राठौर के साथ उनकी कथित बातचीत के ऑडियो ने उत्तराखंड की राजनीति में हलचल मचा दी है।

इस मामले में कांग्रेस ने ‘वीआईपी’ की पहचान उजागर करने की मांग करते हुए पूरे प्रकरण की जांच उच्चतम न्यायालय के वर्तमान या सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की है। वहीं भाजपा ने सनावर को संदिग्ध सामाजिक गतिविधियों वाली महिला बताते हुए इन आरोपों से खुद को अलग करने का प्रयास किया है।

गौरतलब है कि पौड़ी जिले के यमकेश्वर क्षेत्र में एक रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में कार्यरत 19 वर्षीय अंकिता की वर्ष 2022 में रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य ने अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। इस मामले में तीनों दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *