छपरा से खेसारी लाल यादव ने किया नामांकन, राजद के टिकट पर लड़ेंगे चुनाव


भीड़ ने किया जोरदार स्वागत, पहले चरण के नामांकन का आज अंतिम दिन

पटना/छपरा। बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के पहले चरण के नामांकन का आज आठवां और अंतिम दिन है। इसी बीच छपरा विधानसभा सीट से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता खेसारी लाल यादव ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के टिकट पर नामांकन दाखिल किया। उनके नामांकन के दौरान भारी संख्या में समर्थक जुटे, जिससे पूरे शहर में माहौल चुनावी रंग में रंगा नजर आया।

हालांकि महागठबंधन में अब तक सीटों का औपचारिक बंटवारा नहीं हुआ है, लेकिन दलों द्वारा प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह (सिंबल) दिए जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में राजद ने खेसारी लाल यादव को छपरा सीट से उम्मीदवार बनाया है। नामांकन के दौरान खेसारी लाल यादव ने कहा कि वह राजनीति में जनता की सेवा के लिए आए हैं और छपरा की जनता का भरोसा जीतकर विकास की नई इबारत लिखेंगे।

खेसारी के नामांकन के दौरान छपरा के डीएम ऑफिस के बाहर माहौल बेहद उत्साहजनक रहा। ढोल-नगाड़ों, बैंड-बाजों और नारेबाजी के बीच उनके समर्थकों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। खेसारी के चुनावी मैदान में उतरने से यह सीट हाई प्रोफाइल मानी जा रही है।

बता दें कि पहले चरण में जिन सीटों पर मतदान होना है, उनके लिए नामांकन की अंतिम तिथि आज है। ऐसे में दिन भर सभी दलों के प्रमुख उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्रों से पर्चा दाखिल करते नजर आएंगे। चुनावी सरगर्मी अब अपने चरम पर पहुंच चुकी है।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *