काकोरी, दुबग्गा और इंदिरा नगर में 11 अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चला

लखनऊ। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को काकोरी, दुबग्गा और इंदिरा नगर में बड़ी कार्रवाई की गई। प्रवर्तन टीम ने लगभग 80 बीघा क्षेत्रफल में चल रही 11 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया।

काकोरी में कार्रवाई:

प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने बताया कि सिब्बू, सलीम, बलराम, सुंदर, उत्तम और अन्य द्वारा ग्राम-ग्वालपुर में 5 जगहों पर लगभग 15 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग करके कालोनी विकसित की जा रही थी। अभियान के दौरान इन सभी अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया।

इंदिरा नगर में कार्रवाई:

प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि संदीप रावत, संदीप यादव, मो. अनवर और अन्य द्वारा ग्राम-रसूलपुर सादात में 3 स्थानों पर लगभग 35 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। इन तीनों अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाकर स्थल पर विकसित सड़क, नाली और बाउंड्रीवाल समेत अन्य निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।

दुबग्गा में कार्रवाई:

प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि दिलीप मिश्रा, धम्मू यादव, चीनू गुप्ता, बाबू लाल, संतोष कुमार और अन्य द्वारा ग्राम-जेहटा में 3 अलग-अलग स्थानों पर लगभग 30 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। बिना एलडीए से ले-आउट स्वीकृत कराए इन प्लाटिंग को भी ध्वस्त कर दिया गया।

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अवैध प्लाटिंग के खिलाफ अभियान लगातार जारी रखा जाए और किसी भी प्रकार की अनधिकृत भूमि अतिक्रमण या कालोनी निर्माण को बर्दाश्त न किया जाए।

यह कार्रवाई यह संदेश देती है कि एलडीए अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त रवैया अपनाए हुए है और शहर की नियोजित विकास योजनाओं को सुरक्षित रखने के लिए कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *