स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के उपकप्तान श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में गंभीर रूप से चोटिल हो गए हैं। मैच के दौरान उनकी बाईं निचली पसलियों में चोट लगने के कारण उनके प्लीहा (Spleen) में कट आ गया है। फिलहाल वह सिडनी के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और वे धीरे-धीरे रिकवरी कर रहे हैं।
यह घटना 25 अक्टूबर 2025 को सिडनी में खेले गए भारत-ऑस्ट्रेलिया के तीसरे वनडे के दौरान हुई। मैच के 34वें ओवर में अय्यर ने एलेक्स कैरी का शानदार कैच पकड़ने की कोशिश की, इसी दौरान वे जमीन पर जोर से गिरे और उनकी पसलियों में गंभीर चोट लग गई। कैच पकड़ने के बाद उन्हें दर्द से कराहते हुए मैदान पर गिरते देखा गया, जिसके बाद फिजियो टीम तुरंत मैदान में आई और उन्हें स्ट्रेचर पर बाहर ले जाया गया।
बाद में जांच में पता चला कि चोट की वजह से इंटरनल ब्लीडिंग हुई है और उनके प्लीहा में गहरा कट आया है। स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें तुरंत अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें अगले 2 से 7 दिन तक अस्पताल में निगरानी में रखा जाएगा, ताकि किसी प्रकार का इंफेक्शन न फैले।
बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने उनकी सेहत को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया है। बोर्ड ने बताया कि “श्रेयस की हालत फिलहाल स्थिर है। सिडनी और भारत, दोनों जगहों के मेडिकल विशेषज्ञ लगातार उनकी निगरानी कर रहे हैं। टीम इंडिया का एक डॉक्टर उनके साथ सिडनी में रहेगा और हर दिन की रिकवरी रिपोर्ट बीसीसीआई को भेजेगा।”
श्रेयस अय्यर की चोट टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका मानी जा रही है, खासकर आने वाली टी20 सीरीज और टेस्ट टूर्नामेंट्स को देखते हुए। फिलहाल उनकी प्राथमिकता पूरी तरह से स्वास्थ्य लाभ पर केंद्रित है।
